About Us
दिंनाक: 29 Dec 2016 15:05:58 |
वर्ष 1959 में संस्थापित माधव महाविद्यालय म.प्र.शासन द्वारा अनुदानित प्रतिष्ठित महाविद्यालय है | इस महाविद्यालय का संचालन एवं प्रबंधन वर्ष १९३७ में स्थापित मध्यभारत क्षेत्र की प्राचीनतम शिक्षण समिति मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा सफलतापूर्वक किया जाता रहा है | वर्तमान में इस विद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में सामूहिक रूप से हजारों छात्र अध्ययनरत है |
ग्वालियर नगर की प्राचीनतम प्रतिष्ठित संस्था जो पूर्व में ग्वालियर एज्यूकेशन सोसायटी के नाम से जानी जाती थी वर्तमान में मध्यभारत शिक्षा समिति के नाम से समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त है | संस्था के विकास एवं सुचारू संचालन के लिए स्व.श्री सदाशिव गणेश उपाख्य बाबा गोखले एवं डॉ.हरि रामचन्द्र दिवेकर का योगदान अविस्मरणीय है | स्व.बाबा गोखले इस संस्था के संस्थापक सदस्यों में अन्यतम थे | संस्था की स्थापना 21 जुलाई 1937 को की गयी |
मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा स्थापित विविध संस्थाओ की विकास यात्रा इस प्रकार है |
21 जुलाई 1941 को पार्वती बाई गोखले विद्यालय का प्रारंभ हुआ तथा 1945 में कलासंकाय 1951 में वाणिज्य संकाय तथा 1957 में विज्ञान में विज्ञान संकाय की इंटरमिडियेट कॉलेज बन गया | 10 अक्टूबर 1957 में कला संकाय में तथा 1959 में विज्ञान संकाय में स्नातक कक्षाओं की शुरुआत के साथ ही पार्वती गोखले महाविद्यालय स्थापित हो गया |
1959 में इस महाविद्यालय को चार स्वतंत्र ईकाईयों में व्यवस्थित किया गया |
- पार्वती गोखले विज्ञान महाविद्यालय
- माधव महाविद्यालय
- पार्वतीबाई गोखले बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- सार्वजनिक विद्यालय
- 1969 में विधि की कक्षायें प्रारंभ की गयी, जिसका शुभारम्भ प्रसिद्ध न्यायविद्द एवं केन्द्रीय मंत्री माननीय सी.एम.छागला के कर कमलों से संपन्न हुआ |
- 1960 में ग्वालियर के विद्यानुरागी स्व. रामचन्द्र गणपत उपाख्य रावसाहेब राजवाड़े जी ने अपना पारिवारिक “राजवाड़े भवन” शैक्षणिक कार्य के प्रचार-प्रसार हेतु मध्यभारत समिति को दान स्वरुप सौप दिया |
- इसी प्रकार सन 1945 में ग्वालियर नरेश श्रीमंत महाराज जीवाजीराव सिंधिया ने अपने पुत्र माधवराव सिंधिया के नामकरण के उपलक्ष्य में जीवाजीगंज स्थित बालदे की भूमि समिति को विद्यालय के भवन निर्माण हेतु दान स्वरुप प्रदान की |
- 2005 में स्वतित्तीय माधव विधि महाविध्यालय एवं 2005-06 में स्व.वित्तीय माधव शिक्षा महाविद्यालय प्रारम्भ किया गया |
- पार्वती गोखले विज्ञान महाविद्यालय में स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं में कम्प्यूटर विज्ञान, जिओग्राफी, माइक्रोबायलोजी , इंडस्ट्रियल कैमेस्ट्री, इलेक्ट्रोनिक्स जैसे व्यावसायिक विषयों में अध्यापन किया जा रहा है | माधव महाविद्यालय में एम.ए. अर्थशास्त्र (कम्प्यूटर), बी.कॉम. कम्प्यूटर, विषयों के साथ बी.बी.ए. का पाठ्यक्रम भी संचालित हो रहा है |
- सभी संस्थाओं में समृद्ध ग्रंथालय, प्रायोगिक विषयों हेतु प्रयोगशालायें तथा अत्याधुनिक एवं पारम्परिक उपकरण, वाद्ययंत्र, सामग्री आदि छात्रों को उपयोग हेतु सहज सुलभ है |
- खेलकूद, एन.सी.सी, एन.एस.एस. एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ भी सभी संस्थाओं में नियमित रूप से संचालित होती रहती है |
- समिति नये शैक्षणिक सत्र में समस्त संस्थानों को शुभकामनाएं देते हुए आशा करती है की शिक्षण संस्थाएं अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल हो तथा नित्य नूतन सफलतायें अर्जित करें |