Principal Message

दिंनाक: 22 Apr 2017 12:57:25

प्रिय छात्रों,

नवीन शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों का महाविद्यालय अभिनन्दन करता है! अपनी श्रेष्ठता तो आप लोगों ने इस महाविद्यालय में प्रवेश लेकर ही सिद्ध कर दी है, क्योकि यह महाविद्यालय नगर का प्रतिष्ठित एवं ख्याति प्राप्त संसथान है! इस महाविद्यालय ने अनेक समाजसेवी, राजनेता, वरिष्ठ अधिकारी, खिलाडी एवं विविध क्षेत्रों में प्रतिष्ठित नागरिक, समाज को दिए है!

        अपना और महाविद्यालय का नाम रोशन करने की अब बारी है! मै अपेक्षा करता हूँ कि महाविद्यालय कि गरिमा और प्रतिष्ठा की रक्षा करते हुए सम्पूर्ण मन से अनुशासन में रहकर महाविद्यालयीन गतिविधियों का लाभ उठायेंगे!

शुभकामनाओ सहित....!

डॉ. प्रदीप वाजपेयी

प्राचार्य